23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत दौरे से पहले जिंबाब्‍वे को झटका, पनयंगारा श्रृंखला से बाहर, क्रेमर को कमान

हरारे : तेज गेंदबाज तिनाशे पनयंगारा पीठ की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि वापसी कर रहे ग्रीम क्रेमर को खेल के दोनों प्रारुपों में टीम की कमान सौंपी गई है. 30 साल के पनयंगारा पीठ में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन […]

हरारे : तेज गेंदबाज तिनाशे पनयंगारा पीठ की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि वापसी कर रहे ग्रीम क्रेमर को खेल के दोनों प्रारुपों में टीम की कमान सौंपी गई है. 30 साल के पनयंगारा पीठ में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे.

छह वनडे और सात टी20 खेलने वाले तौराई मुजाराबानी को पनयंगारा की जगह टीम में शामिल किया गया है. कप्तान के रुप में बर्खास्त किए गए हैमिल्टन मसाकाद्जा दोनों टीमों में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. चोट के कारण विश्व टी20 2016 से बाहर रहे क्रेमर की टीम में वापसी हुई है और वह दोनों 18 सदस्यीय टीमों की अगुआई करेंगे.

स्पिन विभाग में लेग स्पिनर के्रमर के अलावा बायें हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा और तेंडाई चिसारो तथा लेग स्पिनर तिमकेन मारुमा शामिल होंगे. एल्टन चिगुंबुरा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स और क्रेग इरवाइन शीर्ष और मध्य क्रम में जिम्मेदारी संभालेंगे. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेंडाई चतारा, डोनाल्ड तिरिपानो और नेविले मादजिवा पर होगी.एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन 11 से 15 जून तक किया जाएगा जबकि टी20 श्रृंखला 18 से 22 जून तक होगी। सभी छह मैच हरारे में होंगे.

टीम इस प्रकार हैं:

एकदिवसीय टीम:

ग्रीम क्रेमर (कप्तान), रिचर्ड मुतुमबामी, तौराई मुजाराबानी, चामू चिभाभा, पीटर मूर, एल्टन चिगुंबुरा, वुसी सिबांडा, त्वांडा मुपारिवा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, नेविले मादजिवा, डोनाल्ड तिरिपानो, तिमकेन मारुमा, वेलिंगटन मासाकाद्जा, तेंडाई चिसोरो, हैमिल्टन मसाकाद्जा, तेंडाई चतारा और क्रेग इरवाइन.

टी20 टीम:

ग्रीम क्रेमर (कप्तान), रिचर्ड मुतुमबामी, तौराई मुजाराबानी, ब्रायन चारी, पीटर मूर, एल्टन चिगुंबुरा, वुसी सिबांडा, ल्यूक जोंगवे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, नेविले मादजिवा, डोनाल्ड तिरिपानो, तिमकेन मारुमा, वेलिंगटन मासाकाद्जा, तेंडाई चिसोरो, हैमिल्टन मसाकाद्जा, तेंडाई चतारा और मैलकम वालेर.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें