बेंगलुरु : विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पिछले सात में से छह मैच जीतने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और सभी प्रमुख बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के सहारे लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली गुजरात लायंस आईपीएल नौ के पहले क्वालीफायर्स में कल यहां जब आमने सामने होंगी तो ‘बल्लेबाजी की जंग’ में अपना पलड़ा ऊपर रखने वाली टीम के ही आगे बढ़ने की अधिक संभावना रहेगी.
आईपीएल में पहली बार भाग ले रहे लायंस ने लीग चरण में 14 में से नौ मैच जीतकर 18 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया लेकिन आरसीबी ने आखिरी दौर में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह आठ मैचों में जीत से 16 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के भी समान 16 अंक रहे लेकिन आरसीबी ने बेहतर रन रेट के आधार पर सीधे क्वालीफायर्स में खेलने का हक पाया. आरसीबी और लायन्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल होने वाले मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा.
कल हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स और केकेआर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिडेगी. कोहली की उत्कृष्ट फार्म से आरसीबी ने पिछले मैचों में अनुकूल परिणाम हासिल किये हैं. उसकी टीम लगातार चार मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरेगी और अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए किसी तरह का कसर नहीं छोडना चाहेगी. आरसीबी ने अपने पिछले चारों मैच बडे अंतर से जीते हैं. उसने लायन्स को 144 रन, केकेआर को नौ विकेट, किंग्स इलेवन पंजाब को डकवर्थ लुईस पद्वति से 82 रन और दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया.