30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को नहीं भाती हैं कीवी पिचें, धौनी ने कहा, न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले रहे

नयी दिल्ली : पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में लगातार 300 से अधिक रन का स्कोर खड़ी करनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड की सरजमीं पर रनों का अंबार लगाना मुश्किल होगा, क्योंकि अब तक भारतीय बल्लेबाज वहां की पिचों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं. […]

नयी दिल्ली : पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में लगातार 300 से अधिक रन का स्कोर खड़ी करनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड की सरजमीं पर रनों का अंबार लगाना मुश्किल होगा, क्योंकि अब तक भारतीय बल्लेबाज वहां की पिचों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं. असल में क्रिकेट खेलनेवाले चोटी के नौ देशों में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी जगह है, जहां भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों में केवल एक बार 300 रन के पार पहुंच पायी है.

* एक बार पार किया 300

भारत ने आठ मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में चार विकेट पर 392 रन बनाये थे, जो कीवियों की धरती पर उसका सर्वाधिक स्कोर है. यह वही मैच था जिसमें सचिन तेंडुलकर ने 163 रन की लाजवाब पारी खेली थी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड में केवल चार अवसरों पर 250 रन की संख्या पार कर पायी है, जबकि उसने वहां 35 मैच खेले हैं. भारत अपनी सरजमीं पर 37 बार जबकि इंगलैंड में नौ, बांग्लादेश में आठ, पाकिस्तान में सात, श्रीलंका में छह, इंडीज में तीन तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में दो-दो बार 300 से अधिक स्कोर बना चुका है.

* न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले रहे

घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को मजबूत टीम करार देते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में मेजबान टीम को हल्के में नहीं ले रही.

द न्यूजीलैंड हेराल्ड ने धौनी के हवाले से कहा, न्यूजीलैंड की टीम शानदार है. उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं और हाल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, विशेष कर स्वदेश में. वे परिस्थितियों को हमारी तुलना में बेहतर जानते हैं. ऐसे खिलाड़ी जो पहले वहां नहीं खेला है, उसके लिए यहां खेलना चुनौती होगी. भारत की वनडे टीम पांच मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को यहां पहुंची.

वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी. धौनी ने कहा, हम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को सम्मान देंगे, जिसके वे हकदार हैं. हमें पता है कि उनके अनुभवी खिलाड़ी इतने खतरनाक हैं कि अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं.

– वनडे का कार्यक्रम

19 जनवरी नेपियर

22 जनवरी हैमिल्टन

25 जनवरी ऑकलैंड

28 जनवरी हैमिल्टन

31 जनवरी वेलिंगटन

– टेस्ट मैच का कार्यक्रम

6-10 फरवरी ऑकलैंड

14-18 फरवरी वेलिंगटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें