नयी दिल्ली: पिछले साल अक्तूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार 300 से अधिक रन का स्कोर खड़ी करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये न्यूजीलैंड की सरजमीं पर रनों का अंबार लगाना मुश्किल होगा क्योंकि अब तक भारतीय बल्लेबाज वहां की पिचों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं.
असल में क्रिकेट खेलने वाले चोटी के नौ देशों में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां भारतीय टीम एकदिवसीय मैचों में केवल एक बार 300 रन के पार पहुंच पायी है. भारत ने आठ मार्च 2009 को क्राइस्टचर्च में चार विकेट पर 392 रन बनाये थे जो कीवियों की धरती पर उसका सर्वाधिक स्कोर है. यह वही मैच था जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 163 रन की लाजवाब पारी खेली थी.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में केवल चार अवसरों पर 250 रन की संख्या पार कर पायी है जबकि उसने वहां 35 मैच खेले हैं. भारत अपनी सरजमीं पर 37 बार जबकि इंग्लैंड में नौ, बांग्लादेश में आठ, पाकिस्तान में सात, श्रीलंका में छह, वेस्टइंडीज में तीन तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में दो दो बार 300 से अधिक स्कोर बना चुका है. पिछले दो दौरों में भारतीय टीम पांच मैचों में 150 रन की संख्या भी नहीं छू पाई थी.
भारत ने इन दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में खेली गयी आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला ( 2009 ) में 3-1 से जीत दर्ज की थी. सिर्फ भारत ही नहीं विश्व की बाकी टीमों के लिये भी न्यूजीलैंड की पिचों पर जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा. केवल ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में अधिक मैच में जीत और कम में हार हासिल की. बाकी सभी टीमों का न्यूजीलैंड में रिकार्ड नकारात्मक है. बाकी टीमों के लिये भी न्यूजीलैंड में बड़े स्कोर खड़ा करना मुश्किल रहा है. न्यूजीलैंड में अब तक वनडे में जो 510 पारियां खेली गयी हैं उनमें से केवल 32 बार स्कोर 300 रन के पार पहुंच पाया है. इनमें से 17 बार न्यूजीलैंड की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की जबकि उसका पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया आठ बार 300 से अधिक रन बनाने में सफल रहा.
यह भारत की वर्तमान टीम की बात करें तो उसके अधिकतर सदस्य पहली बार न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. भारतीय टीम में केवल महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को ही कीवियों की धरती पर खेलने का अनुभव है. ये चारों 2009 की श्रृंखला का हिस्सा थे. तब धोनी ने पांच मैचों में 184 रन, रैना ने पांच मैच में 125 रन और रोहित ने दो मैच में 43 रन बनाये थे.