27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यार्कर बुमरा की और आउटस्विंग मेरी ताकत : उमेश यादव

नयी दिल्ली : युवा जसप्रीत बुमरा की तरह लगातार यार्कर नहीं फेंक पाने के लिए आलोचना झेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उनका एक्शन फुल लैंग्थ आउटस्विंग गेंदों के अनुकूल है. यादव ने कहा ,‘‘ मैं जानता हूं कि अधिकांश गेंदबाजों का आकलन डैथ ओवरों में यार्कर फेंकने की उनकी क्षमता […]

नयी दिल्ली : युवा जसप्रीत बुमरा की तरह लगातार यार्कर नहीं फेंक पाने के लिए आलोचना झेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उनका एक्शन फुल लैंग्थ आउटस्विंग गेंदों के अनुकूल है.

यादव ने कहा ,‘‘ मैं जानता हूं कि अधिकांश गेंदबाजों का आकलन डैथ ओवरों में यार्कर फेंकने की उनकी क्षमता के आधार पर किया जाता है. मैं भी प्रभावी यार्कर फेंक सकता हूं लेकिन इसे लगातार फेंक पाना कठिन है.” उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार लैंग्थ गलत हो जाती है. जसप्रीत के साथ फायदा यह है कि यार्कर फेंकते समय उसका एक्शन स्वाभाविक है जबकि मेरा एक्शन आउटस्विंगर के अनुकूल है.”

यादव ने कहा कि वह कभी लाइन और लैंग्थ के साथ समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ उस रफ्तार तक पहुंचने के लिए बरसों की मेहनत लेनी होती है जहां तक मैं पहुंचा हूं. पिछले एक साल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता भी बढ़ी है.” तीनों प्रारुपों में खेलने की मांगों को देखते हुए यादव का मानना है कि आईपीएल के दौरान फिटनेस बनाये रखना काफी अहम है. उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल में मैच खेलने और यात्रा से शरीर थक जाता है. तेज गेंदबाज की रिकवरी अहम है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें