31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी ने कहा, विश्व कप की तैयारी में मदद करेगा न्यूजीलैंड दौरा

मुंबई: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लगता है कि न्यूजीलैंड का आगामी दौरा युवा ब्रिगेड के लिये आदर्श यात्रा होगी जो उन्हें विश्व कप बचाने की तैयारी में मददगार साबित होगा.2015 विश्व कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिलकर आयोजित किया जायेगा. धौनी ने टीम की रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जहां तक […]

मुंबई: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लगता है कि न्यूजीलैंड का आगामी दौरा युवा ब्रिगेड के लिये आदर्श यात्रा होगी जो उन्हें विश्व कप बचाने की तैयारी में मददगार साबित होगा.2015 विश्व कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिलकर आयोजित किया जायेगा.

धौनी ने टीम की रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जहां तक अनुभव का संबंध है, हां अगला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जायेगा, इसलिये ज्यादातर खिलाड़ियों को विकेट का अहसास हो जायेगा. जब मैं पहली बार न्यूजीलैंड गया था, क्षेत्ररक्षण पाजीशन बहुत भ्रामक थी. मैदान का आकार भी बहुत असमान्य है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें फाइन लेग बहुत गहरा रखना पड़ा था और विकेटकीपिंग कोण से यह स्क्वायर लेग दिख रहा था. इसलिये इसमें सामंजस्य बिठाने में समय लगता है. कुल मिलाकर यह अच्छा दौरा होगा. ’’ धौनी ने न्यूजीलैंड में एक रोमांचक श्रृंखला की भविष्यवाणी की और कहा कि आईसीसी के नये नियमों से कुछ मैच बड़े स्कोर वाले होंगे.

धौनी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में मैदान अलग तरह के हैं. ज्यादातर स्थानों पर ‘ड्राप-इन’ पिच हैं. यह देखा गया है कि मैच बड़े स्कोर वाले हो सकते हैं, विशेषकर नये नियमों के बदलाव के कारण. जब हम पिछली बार वहां गये थे तो हम पुराने नियमों के अनुसार खेले थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह सब निर्भर करेगा कि हम हम किस विकेट पर मैच खेलेंगे. अगर यह सपाट पिच होगी और छोटा मैदान होगा तथा अगर हमारी अच्छी साझेदारी बनती है और बल्लेबाजी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो आप बड़े स्कोर वाले मैच देखेंगे. ’’ धौनी ने कहा, ‘‘उनकी टीम में भी काफी दिलचस्प प्रतिभायें हैं. काफी नये खिलाड़ी हैं जो अच्छा कर रहे हैं और यह उनके लिये घरेलू हालात होंगे. इसलिये मुझे लगता है कि यह रोमांचक होगा. यह रोमांचक श्रृंखला लगती है. अच्छे की उम्मीद करते हैं. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें