31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरेबियाई प्रीमियर लीग में मलिंगा की जगह लेंगे स्टेन

ब्रिजटाउन (बारबाडोस ) दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में श्रीलंका के चोटिल गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह शामिल किया गया. स्टेन इस छह फ्रेंचाइजी टीमों के ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे, जो 30 जून से सात अगस्त तक चलेगी. मलिंगा को नवंबर 2015 में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान घुटने […]

ब्रिजटाउन (बारबाडोस ) दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में श्रीलंका के चोटिल गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह शामिल किया गया. स्टेन इस छह फ्रेंचाइजी टीमों के ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे, जो 30 जून से सात अगस्त तक चलेगी. मलिंगा को नवंबर 2015 में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गयी थी, तब से वह खेल से बाहर हैं.

वह हालांकि एशिया कप में खेले थे, लेकिन इसके बाद से वह बाहर ही हैं तथा विश्व टी20 और भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेले. स्टेन ने कहा, ‘‘सीपीएल में पहली बार खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं गर्व महसूस कर रहा हूं और आगामी सत्र में जमैका तलावाह के साथ करार करने से खुश हूं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें