किंगस्टन : महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आधिकारिक फटकार लगाने पर आईसीसी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इसका भारतीय क्रिकेट टीम के लिये अलग नियम है और वेस्टइंडीज के लिये अलग. टी20 कप्तान डेरेन सैमी, हरफनमौला ड्वेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स समेत शीर्ष क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कार्यप्रणाली की निंदा की है.
Advertisement
आईसीसी के नियम वेस्टइंडीज के लिए अलग, भारत के लिए अलग : रिचर्ड्स
किंगस्टन : महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आधिकारिक फटकार लगाने पर आईसीसी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इसका भारतीय क्रिकेट टीम के लिये अलग नियम है और वेस्टइंडीज के लिये अलग. टी20 कप्तान डेरेन सैमी, हरफनमौला ड्वेन ब्रावो, मर्लोन सैमुअल्स समेत शीर्ष क्रिकेटरों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की […]
आईसीसी बोर्ड ने दुबई में हुई बैठक में बयान दिया कि कैरेबियाई खिलाडियों का बर्ताव अनुचित, अपमानजनक और खेल की साख खराब करने वाला था. रिचर्ड्स ने ‘जमैका आब्जर्वर’ अखबार से कहा ,‘‘ आईसीसी के तहत वनडे क्रिकेट के नियम है मसलन तीसरे अंपायर संबंधी. यदि आप विश्व क्रिकेट की नियामक ईकाई हैं तो सभी को एक नजर से देखना चाहिये.
भारतीय उन कई बातों को नहीं मानते जो आईसीसी के नियमों में है. आईसीसी उसे पूरी तरह से अनदेखा कर देता है और कई साल से ऐसा हो रहा है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं क्योंकि उन्होंने सैमी के बयान पर जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वे ऐसी ईकाई बनने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर आपने ऐसा कहा तो यह गलत है और फिर ऐसा होगा, वैसा होगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आईसीसी प्रशासन के आधार पर देखें तो कुछ के लिये नियम हैं और कुछ के लिये नहीं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement