नयी दिल्ली : राजस्थान रायल्स ने स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए तीन खिलाडि़यों के अनुबंध रद्द कर दिया है.आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और दूसरी अनियमित्ताओं की जांच हेतु विशेष जांच दल गठित करने के लिये आज उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी. यह जनहित याचिका लखनउ के एक निवासी ने दायर की है. इसमें जांच पूरी होने तक आईपीएल के शेष चार मैचों पर रोक लगाने का भी अनुरोध किया गया है.
वकील विष्णु जैन ने बताया कि याचिका में कहा है, ‘‘आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी से लेकर अभी तक अनेक अनियमिततायें हुयी हैं. इसमें काला धन और असामाजिक तत्वों का धन लगा होने के आरोपों की जांच की आवश्यकता है.’’ जैन ने पेशे से वास्तुकार सुदर्श अवस्थी की ओर से यह याचिका दायर की है. इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार के साथ ही आईपीएल की सभी फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई को पक्षकार बनाया गया है.