पुणे:बेहद रोमांचक मैच में आज कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइजिग पुणे सुपरजाइंटस को 2 विकेट से हरा दिया. सूर्य कुमार यादव ने 60 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी वहीं यूसूफ पठान ने भी 36 रन जोड़े.
सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक और आखिरी पांच ओवरों की अच्छी बल्लेबाजी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आज यहां पांच विकेट पर 160 रन बनाये. रहाणे ने अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी तथा 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली .
उन्होंने स्टीवन स्मिथ ( 28 गेंदों पर 31 रन ) के साथ दूसरे विकेट के लिये 56 रन जोडे. केकेआर के गेंदबाजों ने हालांकि सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों को पहले 15 ओवरों में खुलकर नहीं खेलने दिया. रहाणे ने इसके बाद कुछ अच्छे शाट खेलकर स्लाग ओवरों की नींव रखी और बाद में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( 12 गेंदों पर नाबाद 23 ) तथा एल्बी मोर्कल (नौ गेंदों पर 16 रन ) ने बडे शाट खेले जिससे सुपरजाइंट्स आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरने में सफल रहा. सुपरजाइंट्स ने अच्छी फार्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस : चार : का विकेट जल्दी गंवा दिया जो साकिब अल हसन की गेंद को समझने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गये. रहाणे और स्मिथ ने यहां से पारी संवारने का काम अच्छी तरह से किया लेकिन केकेआर के तेज और स्पिन गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी केे सामने वे गेंद को नियमित रुप से सीमा रेखा तक पहुंचाने में नाकाम रहे. बीच में पांच ओवरों में केवल दो चौके लगे लेकिन इस बीच वे एक दो रन लेकर स्ट्राइक रोटेट करने में सफल भी रहे