22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग आईसीसी ने किया बीसीसीआई का समर्थन

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से निपटने के लिए बीसीसीआई द्वारा उठाये जाने वाले कदमों की घोषणा का स्वागत किया. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कल रात यहां एक बयान में कहा, आरोपी खिलाडि़यों के […]

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को झकझोरने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से निपटने के लिए बीसीसीआई द्वारा उठाये जाने वाले कदमों की घोषणा का स्वागत किया.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कल रात यहां एक बयान में कहा, आरोपी खिलाडि़यों के खिलाफ जांच तेजी से पूरी करने के बीसीसीआई के प्रयासों में आईसीसी पूरी मदद की पेशकश करता है.

आईपीएल को सनसनीखेज स्पाट फिक्सिंग प्रकरण का सामना करना पड़ा जब भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स टीम के उनके दो साथियों को पुलिस ने सट्टेबाजों से किसी ओवर में निश्चित संख्या में रन देने के लिए 60 लाख रुपये तक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.

रिचर्डसन ने कहा, आईसीसी टीमों के साथ भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों को जोड़ने और सभी खिलाडि़यों के एजेंटों को मान्यता देने के बीसीसीआई द्वारा उठाए गए अतिरिक्त कदमों का भी स्वागत करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें