28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-9 : मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस की चमक फीकी

नयी दिल्‍ली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में आईपीएल-8 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपना लय हासिल करने में नाकामयाब रही है. मुंबई की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें मात्र एक मैच में जीत मिली है और दो मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. सितारों से सजी मुंबई की […]

नयी दिल्‍ली : आईपीएल के मौजूदा सत्र में आईपीएल-8 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपना लय हासिल करने में नाकामयाब रही है. मुंबई की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें मात्र एक मैच में जीत मिली है और दो मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.

सितारों से सजी मुंबई की टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही. आईपीएल-9 के ओपनिंग मैच में ही उसे महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम राइजिंग पुणे से 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने आठ विकेट में मात्र 121 रन का स्‍कोर ही खड़ा किया था, जिसे धौनी की टीम ने मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर और चार गेंद में ही हासिल कर लिया. इस मैच में मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा,लेंडल सिमंस,हार्दिक पांड्या और जोस बटलर असफल रहे.

इसी तरह से तीसरे मैच में सुरेश रैना की अगुआई वाली गुजरात लाइंस की टीम से मुंबई की टीम को करारी हार का सामना पड़ा. इस मैच में गुजरात की टीम ने मुंबई की टीम को तीन विकेट से हराया था. इस मैच में भी मुंबई के स्‍टार खिलाड़ी असफल रहे. हालांकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 6 विकेट से हराकर मुंबई ने जीत का लय हासिल करने की अच्‍छी कोशिश की थी. इस मैच में मुंबई टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने नॉटआउट रहते हुए शानदार 54 गेंद पर 10 चौकों और दो छक्‍के की मदद से 84 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलायी.
मौजूदा आईपीएल में गुजरात की टीम तीन मैच में तीन जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं कोलकाता की टीम तीन मैच में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. मुंबई की टीम तीन मैच में एक जीत के साथ छठे स्‍थान पर है. मुंबई से निचे केवल पंजाब और हैदराबाद की टीम है. मौजूदा आईपीएल में भी अगर मुंबई की टीम को कुछ अच्‍छा करना है तो उसके स्‍टार खिलाडियों को जल्‍द से जल्‍द अपने फॉम में आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें