31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिकॉक आईपीएल-9 में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका के धमाकेदार बल्‍लेबाजक्विंटनडिकॉक ने भारत की धरती में कमाल दिखाया. कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सत्र में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जमाया. इस शतक के साथ ही डिकॉक ने मौजूदा आईपीएल सत्र में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन […]

नयी दिल्‍ली : दक्षिण अफ्रीका के धमाकेदार बल्‍लेबाजक्विंटनडिकॉक ने भारत की धरती में कमाल दिखाया. कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सत्र में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जमाया. इस शतक के साथ ही डिकॉक ने मौजूदा आईपीएल सत्र में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

आईपीएल के 11 वें मैच में कल डिकॉक ने ओपनिंग करने आये और टीम को जीत की राह पकड़ाने के बाद ही आउट हुए. कल के मैच में विराट कोहली की शानदार 89 रनों की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दिल्‍ली के सामने 192 रन का पहाड़ सा स्‍कोर खड़ा किया था. लेकिन डिकॉक की शानदार 108 रनों की पारी और करुण नायर की नॉटआउट 54 रनों की पारी के दम पर पहाड़ सा स्‍कोर को भी आसानी से हासिल कर लिया औरशानदारजीत दर्ज की.

कल के मैच में आरसीबी के 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने डिकाक की 51 गेंद में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रन की पारी और नायर (नाबाद 54) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 134 रन की साझेदारी से 191 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज की. नायर ने 42 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा. मौजूदा आईपीएल में डिकॉक ने तीन मैच में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर 284 रन बना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें