कोलंबो : श्रीलंका के बायें हाथ के आफ स्पिनर रंगाना हेराथ ने आज सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलविदा कह दिया ताकि वह टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकें. हेराथ ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने कहा ,‘‘ अगले आठ महीने में हमें 12 टेस्ट खेलने हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला सही है क्योकि इससे युवा खिलाडियों को 2019 विश्व कप के लिये तैयार होने का मौका मिलेगा और मेरा कार्यभार भी कम होगा.”
हेराथ ने टी20 विश्व कप 2014 में श्रीलंका की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल की तरह रहे मैच में तीन रन देकर पांच विकेट लिये थे. उन्होंने 17 टी20 मैचों में 18 और 71 वनडे में 74 विकेट लिये हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने हेराथ को टेस्ट कैरियर के लिये शुभकामना दी है.