31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : गंभीर पर भारी रोहित की पारी, शाहरुख ने कहा- आमी केकेआर और…

कोलकाता :रोहित शर्मा और जोस बटलर की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराडर्स को 6 विकेट से हरा दिया जिसके बाद बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने ट्वीटर पर लिखा कि मुंबई इंडियंस को बधाई हो लेकिन आमी केकेआर और हम वापसी करेंगे जैसा हमेशा करते आए हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा […]

कोलकाता :रोहित शर्मा और जोस बटलर की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराडर्स को 6 विकेट से हरा दिया जिसके बाद बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने ट्वीटर पर लिखा कि मुंबई इंडियंस को बधाई हो लेकिन आमी केकेआर और हम वापसी करेंगे जैसा हमेशा करते आए हैं.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की नाबाद 84 रन की पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने आइपीएल में बुधवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से हराया. टॉस हारने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने पांच गेंद शेष रहते 19.1 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बना कर मैच जीत लिया. मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 84 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 54 गेंद का सामना किया और 10 चौके व दो छक्के लगाये. उनके अलावा पार्थिव पटेल ने 23, मिचेल मैक्लेनाघन ने 20 और जोश बटलर ने 41 रन का योगदान किया.

इससे पहले कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडे के अर्द्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. गंभीर ने मुंबई के क्षेत्ररक्षकों की ढिलायी का फायदा उठा कर 52 गेंदों पर 64 रन बनाये और पांडे (29 गेंदों पर 52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए दस ओवर में 100 रनों की साझेदारी की. आंद्रे रसेल ने केवल 17 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली. मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेनाघन ने 25 रन देकर दो विकेट लिये. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले केकेआर ने सहज शुरुआत की. रॉबिन उथप्पा दस गेंदों पर आठ रन बनाने के बाद कवर पर आसान कैच थमा कर जल्द आउट हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें