कोलंबो : लसिथ मलिंगा के अपनी मर्जी से टूर्नामेंट चुनने के रवैये से नाराज श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इस तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूद सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के पक्ष में नहीं है. एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल ने कहा कि एनओसी देने […]
कोलंबो : लसिथ मलिंगा के अपनी मर्जी से टूर्नामेंट चुनने के रवैये से नाराज श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इस तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूद सत्र में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के पक्ष में नहीं है.
एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल ने कहा कि एनओसी देने से पहले मलिंगा की फिटनेस के मौजूदा स्तर के आकलन की जरुरत है. सुमतिपाल ने कहा, ‘‘वह हमारी स्वीकृति के बिना नहीं जा सकता. अगर वह हमारी अनदेखी करता है और जाता है तो बेंच पर बैठने के बाद ही उसकी वापसी हो सकती है.” फरवरी में एशिया कप टी20 के दौरान से ही मलिंगा और एसएलसी के नये अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है.
बोर्ड प्रशासन ने पिछले महीने विश्व टी20 से पहले मलिंगा को कप्तानी छोड़ने को कहा था. मलिंगा ने हालांकि खिलाड़ी के रुप में विश्व टी20 टीम में जगह बनाई थी लेकिन फिटनेस कारणों से वह इस अहम टूर्नामेंट से भी हट गए थे.
इसके बाद श्रीलंका को विश्व टी20 में अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना उतरना पड़ा था और गत चैम्पियन टीम के पहले दौर से ही बाहर होने का यह भी एक अहम कारण रहा.