* आज इंडिया रेड की भिड़ंत अंडर-19 से
रांची : स्टार क्रिकटरों से सजी इंडिया रेड की टीम ने वीमेंस चैलेंजर्स ट्रॉफी क्रिकेट में मंगलवार को जीत से आगाज किया. रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में उसने इंडिया ब्लू को रोमांचक मैच में नौ रन से हराया.
इंडिया ब्लू की कप्तान मिताली राज ने सुबह टॉस जीता और इंडिया रेड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इंडिया रेड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 158 रन बनाये. रेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके छह विकेट 74 रन पर गिर गये. इसके बाद अमिता शर्मा ने मोरचा संभाला.
टीम के लिए उन्होंने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसमें उन्होंने 75 गेंद का सामना किया और आठ चौके जड़े. वहीं टीम के लिए ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी ने नाबाद 41 रन का योगदान किया. इनके अलावा अनघा देशपांडे ने 15, प्रियंका रॉय ने 17 व कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 10 रन बनाये. इंडिया ब्लू की ओर से एन निरंजना व राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15-15 रन देकर दो-दो विकेट लिये. एकता बिष्ट, अर्चना दास व एसके श्रावंती नायडू को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में इंडिया ब्लू की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 149 रन ही बना सकी. इंडिया ब्लू की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए करुणा जैन व पूनम राउत ने 73 रन की साझेदारी की. करुणा जैन ने 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. उन्हें गौहर सुल्ताना ने आउट किया.
टीम के लिए कप्तान मिताली राज ने नाबाद 42 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी. पूनम राउत ने 15 व अनुषा पी ने 11 रन बनाये. इंडिया रेड की ओर से प्रीति बोस ने 21 रन देकर दो व गौहर सुल्ताना ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. स्नेहा राणा ने एक विकेट लिया.