कराची : पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि नयी चयन समिति अगले हफ्ते तक नियुक्त की जाएगी जबकि राष्ट्रीय टीम के नये मुख्य कोच का चयन मई के पहले हफ्ते तक किया जाएगा.
एशिया कप और विश्व टी20 में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन को देखते हुए वकार यूनिस के इस्तीफे के बाद पीसीबी को नये मुख्य कोच की तलाश है जबकि बोर्ड ने हारुन रशीद की अगुआई वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. पीसीबी ने 25 अप्रैल तक मुख्य कोच के पद के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं जिसके बाद एक समिति नया कोच चुनेगी जिसमें वसीम अकरम और रमीज राजा भी शामिल हैं.