कोलकाता : क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कोई न कोई बड़ी घटनायें होती रहती हैं. कई रिकार्ड टूटते हैं तो कई रिकार्ड बनते हैं. खास कर क्लब क्रिकेट में तो कई रिकार्ड चौंकाने वाले होते हैं. इसी तरह के एक रिकार्ड कोलकाता के एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान बनी है.
Advertisement
अद्भुत : 14 गेंद, 6 विकेट और एक भी रन नहीं
कोलकाता : क्रिकेट की दुनिया में रोजाना कोई न कोई बड़ी घटनायें होती रहती हैं. कई रिकार्ड टूटते हैं तो कई रिकार्ड बनते हैं. खास कर क्लब क्रिकेट में तो कई रिकार्ड चौंकाने वाले होते हैं. इसी तरह के एक रिकार्ड कोलकाता के एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान बनी है. दरअसल पश्चिम बंगाल के […]
दरअसल पश्चिम बंगाल के क्रिकेटर रितिक चटर्जी ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे पीछे करने में किसी भी किक्रेटर के लिए आसान नहीं होगा. शनिवार को भवानीपुर क्लब और मोहम्मडन क्लब के बीच खेले गये मुकाबले में रितिक चटर्जी ने मात्र 14 गेंद फेंक कर 6 विकेट चटकाये और एक भी रन नहीं दिये.
क्रिकेट के इतिहास में यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है. आज तक ऐसा कारनामा किसी गेंदबाज ने नहीं किया था. बंगाल के ऑफ स्पिनर रितिक चटर्जी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद,तीसरी गेंद और पांचवीं गेंद. दूसरे ओवर के पहली और छठी गेंद पर और तीसरे ओवर के दूसरी गेंद पर छठा विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलायी.
रितिक की घातक गेंदबाजी के दम पर भवानीपुरक्लबने मोहम्मडन क्लब को 253 रन से हरा दिया. पहले खेलते हुए भवानीपुर क्लब ने 83.5 ओवर में 290 रन बनाये थे. जवाब में उतरी मोहम्मडन क्लब की टीम महज 13.2 ओवर में मात्र 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement