नयी दिल्ली: महेंद्र सिंह धौनी अभी क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में भारतीय टीम का कप्तान बने रहना चाहते हें क्योंकि उनका मानना है कि जब एक साल बाद विश्व कप होना है तब किसी नये खिलाड़ी पर कप्तानी का बोझ डालना सही नहीं होगा.
धौनी ने कहा, ‘‘अब जबकि विश्व कप लगभग एक साल बाद होना तब मुङो नहीं लगता कि यह सही होगा. इससे नये खिलाड़ी को पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा. किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप शुरु होने से पहले 70 या 80 या 90 मैचों का अनुभव होना जरुरी है. ’’ उन्होंने यहां प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं दबाव समझता हूं. इसके अलावा आप ऐसे हालात से गुजरते हो जो आपको अन्य से अधिक अनुभवी बनाते हैं. इसलिए हमें आगे गुजरना होगा. ’’ भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धौनी से पूछा गया कि क्या अपना करियर लंबा खींचने के लिये वह एक प्रारुप की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
धौनी ने पिछले साल कहा था कि वह विश्व कप 2015 से पहले एक प्रारुप की कप्तानी छोड़ सकते हैं लेकिन इस तरह का फैसला 2013 के आखिर तक ही किया जाएगा. धौनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप तक 33 साल के हो जाएंगे.