22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या सहवाग बिना मैदान में उतरे ही क्रिकेट से लेंगे संन्‍यास?

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट ने हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक महान दिग्‍गजों को संन्‍यास लेते देखा है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका संन्‍यास शायद अब तक का सबसे दुखद संन्‍यास हो सकता है. मौजूदा हालात में ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ी बिना मैदान में उतरे ही क्रिकेट को […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट ने हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक महान दिग्‍गजों को संन्‍यास लेते देखा है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसका संन्‍यास शायद अब तक का सबसे दुखद संन्‍यास हो सकता है. मौजूदा हालात में ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ी बिना मैदान में उतरे ही क्रिकेट को अलविदा कह न दे.

जी हां हम बात कर रहे हैंभारतीय क्रिकेट के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग जो अब लगता है कि मैदान में कभी भी नहीं दिखेंगे और यही स्थिति बनी रही, तो वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ऐसा होता है तो यह भारतीय क्रिकेट के‍ लिए बहुत ही दुखद खबर हो सकती है.

सहवाग ने अपना आखिरी टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेला था. 2013 में ही उन्‍होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला . एक साल होने जा रहे हैं लेकिन उनकी वापसी नहीं हो पायी है. ऐसा माना जा रहा है किसहवागघरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन कर के फिर से वापसी कर सकते हैं, लेकिन मौजूदा रणजी मैच भी खत्‍म हो गया है और सहवाग यहां पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

गौर किया जाए तो मौजूदा सीरिज में सहवाग को जगह नहीं दिया गया. भारत को न्‍यूजीलैंड से लौटने के बाद से इंग्‍लैंड के दौरे में जाना है और इसमें भी सहवाग को नहीं लिया जाता है तो वीरू की वापसी मुश्किल हो जाएगी. अब तो यहकयास लगाया जा रहा है कि वीरू का क्रिकेट करियर समाप्‍ति की ओर है.

सहवाग अगर मैदान में उतरे बिना ही संन्‍यास की घोषणा करते हैं तो जाहिर है यह अब तक का सबसे दुखद संन्‍यास होगा. वीरू ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई यादगार मैच खेला है और जिसको कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें