डरबन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक का मानना है कि संन्यास ले रहे जाक कैलिस आधुनिक युग के महानतम आलराउंडर हैं और उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और ब्रायन लारा जैसे समकालीन महान खिलाड़ियों से ही की जा सकती है.
पोलाक ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आधुनिक युग में वह महानतम क्रिकेटर नहीं तो कम से कम महानतम आलराउंडर जरुर है. मैं उन लोगों से उसकी तुलना नहीं कर सकता जिन्हें मैंने नहीं देखा. मुझे नहीं पता कि (सर गारफील्ड) सोबर्स कैसे थे. मैंने जो अनुभव किया उसके आधार पर कैलिस निश्चित तौर पर मेरी पीढ़ी का महानतम आलराउंडर है.
उन्होंने कहा, लोग उसकी तुलना सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा और शायद राहुल द्रविड़ से भी करें. उदाहरण के लिए लारा अधिक स्वच्छंद थे. सचिन, हम सभी जानते हैं कि 16 बरस की उम्र में मैदान पर उतर गए और काफी सम्मान हासिल किया. पोलाक के मुताबिक कैलिस के प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं मिली और उसने हमेशा टीम के लिए योगदान दिया.
उन्होंने कहा, जाक ने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया. लगातार रन बनाए और लंबे समय तक हमारे बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे. यहां तक कि गेंदबाजी में भी उसने हमेशा दो या तीन विकेट हासिल किए. पोलाक ने कहा, लेकिन ऐसे प्रदर्शन काफी नहीं रहे जिससे उसकी तरफ ध्यान खिंचे. वह सिर्फ हमेशा अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाता रहा. और मुझे लगता है कि यही कारण है कि अधिकांश समय पर वह आकर्षण का केंद्र नहीं रहा.
उन्होंने कहा, हम यहां उसकी सराहना करते हैं लेकिन शायद हमने उसे उतनी तवज्जो नहीं दी. उसे शायद उतनी शाबासी नहीं मिली जितनी पोंटिंग या सचिन को आस्ट्रेलिया या भारत में मिली. पोलाक ने कहा कि कैलिस वह व्यक्ति थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों के लिए नये मानक तय किए.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कैलिस कई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रेरणास्त्रोत रहे. उस समय हमारे पास कई बल्लेबाज थे जिनका औसत 40 या इससे अधिक था. उसने इस मानक में सुधार किया. इस पूर्व दक्षिण अफ्रीका कप्तान ने कहा, वह इसे नये स्तर पर ले गया. बाकी खिलाड़ियों भी उससे प्रेरित हुए.
ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स ये सभी खिलाड़ी उसके बाद आए जब अच्छी औसत के नये मानक तय हो गए थे और उन्हें पता था कि उन्हें क्या हासिल करना है. पोलाक ने कहा कि कैलिस टीम की अगुआई करने के लिए नहीं बना था और उसने हमेशा अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया.