31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL नौवां चरण : आज होगा रंगारंग आगाज, कैटरीना-हनी सिंह दिखायेंगे जलवा

मुंबई : शनिवार से आइपीएल-9 का आगाज होगा, तो टी-20 विश्व कप के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के दिग्गजों का धूम-धड़ाका देखने को मिला. हालांकि ‘ब्रांड चेन्नई सुपर किंग्स’ अब इतिहास की बात हो गयी और महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में पीली जर्सी में मैदान पर […]

मुंबई : शनिवार से आइपीएल-9 का आगाज होगा, तो टी-20 विश्व कप के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के दिग्गजों का धूम-धड़ाका देखने को मिला. हालांकि ‘ब्रांड चेन्नई सुपर किंग्स’ अब इतिहास की बात हो गयी और महेंद्र सिंह धौनी एंड कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में पीली जर्सी में मैदान पर नजर नहीं आयेगी, जबकि पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस के रूप में दो नयी टीमें इस टी-20 क्रिकेट लीग में पदार्पण करेंगी. शनिवार से शुरू हो रही लीग के 60 मैच 10 शहरों में खेले जायेंगे. इसमें नयी घरेलू प्रतिभाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी अपने कैरियर को बहाल करने का मौका मिलेगा. धौनी टी-20 क्रिकेट के चतुर कप्तान हैं, जबकि फॉर्म में चल रहे भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुआ करेंगे कि उनकी टीम चैंपियन बन सके.

विराट और क्रिस गेल एक साथ मचायेंगे धूम

आइपीएल-9 में क्रिस गेल का जलवा दिखेगा, हालांकि विराट से मुकाबला नहीं होगा. टी-20 में धूम मचानेवाले विराट कोहली और गेल एक साथ रॉयल चैेलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विपक्षी टीमों को चैलेंज देंगे. आइपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में गेल इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. इन्हें विस्फोटक पारियों के लिए जाना जाता है.

हाइकोर्ट ने मुंबई में पहले मैच की अनुमति दी

मुंबई : क्रिकेट प्रशासकों को लताड़ लगाने के एक दिन बाद बंबई उच्च न्यायालय ने नौ अप्रैल को यहां होनेवाले आइपीएल के शुरुआती मैच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.सूखे के कारण महाराष्ट्र में पानी के गंभीर संकट के बावजूद पिचों के रखरखाव के लिए भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को लेकर आइपीएल मैच के आयोजन को एक जनहित याचिका में चुनौती दी गयी थी. अदालत ने कड़ाई दिखाते हुए राज्य सरकार से इस हालात से निपटने की गंभीरता पर सवाल उठाये हैं. न्यायमूर्ति वीएम कनाडे और एमएस कार्णिक की पीठ ने हालांकि कहा कि वह नौ अप्रैल को होनेवाले मैच पर रोक नहीं लगा रही, क्योंकि वह राज्य सरकार और वृहन् मुंबई नगर निगम से जानना चाहती है कि स्टेडियमों के लिए टैंकर में दिया जानेवाला पानी पीने योग्य था या नहीं.अदालत की राय थी कि जब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिलता, तब तक रोक लगाने के मुद्दे पर विचार नहीं किया जा सकता.

कैटरीना-हनी सिंह दिखायेंगे जलवा

शुक्रवार शाम सात बजे आइपीएल-9 का रंगारंग आगाज होगा. इसमें अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उदघाटन समारोह में पहली बार भारत में परफॉर्म करेंगे. ब्राउन के साथ अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओडीजी और जमैका अमेरिका मूल के रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट नेलाह थोरबोर्न भी आठ अप्रैल को मंच पर नजर आयेंगे. इनके साथ ही बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीस, कैटरीना कैफ और योयो हनी सिंह भी आकर्षण का केंद्र होंगे. इस सत्र के रंगारंग आगाज में सबसे आकर्षण का केंद्र होगा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ब्रावो का चैंपियन डांस. नयी टीम गुजरात लायंस की ओर से खेलनेवाले ब्रावो के ‘चैंपियन डांस’ पर परफॉर्म करने की उम्मीद है. इसको लेकर गुरुवार को आइपीएल ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और गायक हनी सिंह नजर आ रहे हैं.

धौनी चमकायेंगे पुणे की किस्मत
आइपीएल में इसके पहले भी पुणे की टीम थी, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. इस बार नयी पुणे टीम को लक्की कप्तान धौनी का साथ मिला है, जो किस्मत बदलेंगे. इससे पहले वह दो बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना चुके हैं.

अब तक के चैंपियन

वर्ष विजेता-उपविजेता

2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स

2009 डेक्कन चार्जर्स आरसीबी

2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस

2011 चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी

2012 नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स

2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स

2014 नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब

2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स

आंकड़ों में आइपीएल

सबसे अधकि 3699 रन सुरेश रैना के नाम

मलिंगा के नाम सबसे अधिक 143 विकेट

गेल ने सबसे अधिक 230 छक्के लगाये

सबसे अधिक टीम का स्कोर 5/263 रन बेंगलुरु के नाम

आइपीएल के कार्यक्रम

तारीख – किसके-किसके बीच स्थान व समय

नौ अप्रैल मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे मुंबई में रात 8 बजे से

10 अप्रैल नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स कोलकाता में रात 8 बजे से

11 अप्रैल किंग्स इलेवन बनाम गुजरात लायंस मोहाली में रात 8 बजे से

12 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स बेंगलुरु में रात 8 बजे से

13 अप्रैव कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियन्स कोलकाता में रात 8 बजे से

14 अप्रैल गुजरात लायंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स राजकोट में 8 बजे से

15 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली रात 8 बजे से

16 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स हैदराबाद में शाम 4 बजे से

16 अप्रैल मुंबई इंडियन्स बनाम गुजरात लायंस मुंबई में रात 8 बजे से

17 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब बनाम पुणे सुपरजाइंट्स मोहाली में शाम चार बजे से

17 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स बेंगलुरु में रात 8 बजे से

18 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स हैदराबाद में रात 8 बजे से

19 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मोहाली में रात 8 बजे से

20 अप्रैल इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई में रात 8 बजे से

21 अप्रैल गुजरात लायंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद राजकोट में रात 8 बजे से

22 अप्रैल पुणे सुपरजाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे में रात 8 बजे से

23 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियन्स दिल्ली में शाम 4 बजे से

23 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम किंग्स इलेवन पंजाब हैदराबाद में रात 8 बजे से

24 अप्रैल गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजकोट में शाम 4 बजे से

24 मई पुणे सुपरजाइंट्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स पुणे में रात 8 बजे से

25 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियन्स मोहाली में रात 8 बजे से

26 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पुणे सुपरजाइंट्स हैदराबाद में रात 8 बजे से

27 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम गुजरात लायंस दिल्ली में रात 8 बजे से

28 अप्रैल मुंबई इंडियन्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मुंबई में रात 8 बजे से

29 अप्रैल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स बनाम गुजरात लायंस पुणे में रात 8 बजे से

30 अप्रैल दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स दिल्ली में शाम 4 बजे से

30 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैदराबाद में रात 8 बजे से

1 मई गुजरात लायंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब राजकोट में शाम 4 बजे से

1 मई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स पुणे में रात 8 बजे से

2 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम नाइटराइडर्स बेंगलुरु में रात 8 बजे से

3 मई गुजरात लायंस बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स राजकोट में रात 8 बजे से

4 मई कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता में रात 8 बजे से

5 मई दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स दिल्ली में रात 8 बजे से

6 मई सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात लायंस हैदराबाद में रात 8 बजे से

7 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पुणे सुपरजाइंट्स बेंगलुरु में शाम 4 बजे से

7 मई किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स नागपुर में रात 8 बजे से

8 मई मुंबई इंडियन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई में शाम 4 बजे से

8 मई कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम गुजरात लायंस कोलकाता में रात 8 बजे से

नौ मई किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नागपुर में रात 8 बजे से

10 मई पुणे सुपरजाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पुणे में रात 8 बजे से

11 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियन्स बेंगलुरु में रात 8 बजे से

12 मई सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स हैदराबाद में रात 8 बजे से

13 मई मुंबई इंडियन्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई में रात 8 बजे से

14 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस बेंगलुरु में शाम 4 बजे से

14 मई नाइटराइडर्स बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स कोलकाता में रात 8 बजे से

15 मई मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स मुंबई में शाम 4 बजे से

15 मई किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद नागपुर में रात 8 बजे से

16 मई नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता में रात 8 बजे से

17 मई पुणे सुपरजाइंट्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स पुणे में रात 8 बजे से

18 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम किंग्स इलेवन पंजाब बेंगलुरु में रात 8 बजे से

19 मई गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स टीबीसी में रात 8 बजे से

20 मई दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद रायपुर में रात 8 बजे से

21 मई पुणे सुपरजाइंट्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब पुणे में शाम 4 बजे से

21 मई गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियन्स टीबीसी में रात 8 बजे से

22 मई कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता में शाम 4 बजे से

22 मई दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रायपुर में रात 8 बजे से

24 मई 57 क्वालिफायर-1 – टीबीसी बनाम टीबीसी बेंगलुरु में रात 8 बजे से

25 मई एलीमिनेटर- टीबीसी बनाम टीबीसी पुणे में रात 8 बजे से

27 मई क्वालिफायर-2 – टीबीसी बनाम टीबीसी पुणे में रात 8 बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें