सेंट जोंस : वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान डेरेन सैमी के नाम पर सेंट लूसिया में एक क्रिकेट स्टेडियम का नाम रखा जायेगा. ब्यूसेजोर क्रिकेट ग्राउंड को अब डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जायेगा. इसकी एक दीर्घा सेंट लूसिया के ही एक अन्य खिलाड़ी जानसन चार्ल्स के नाम होगी जो टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अनुसार सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री कैनी डी एंथोनी ने यह ऐलान किया. बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड टीम के कप्तान डेरेन सैमी और सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स को इस सम्मान के लिये बधाई देता है.” वेस्टइंडीज ने 2012 में जब टी20 विश्व कप जीता था, तब भी सैमी ही कप्तान थे.