डरबन: भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के सामने आसानी से घुटने टेक दिये जिसकी बदौलत मेजबान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में उसे 10 विकेट से हराते हुए श्रृंखला 1-0 से जीतकर जाक कैलिस को आज शानदार विदाई दी. भारत को मैच ड्रा कराने के लिये पांचवें दिन तीनों सत्र में बल्लेबाजी करनी थी लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए और इस झटके से टीम निकल ही नहीं सकी. भारतीय पारी 223 रन पर सिमट गई.
अजिंक्य रहाणे आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्होंने 96 रन बनाये. भारत ने सुबह के सत्र में पांच विकेट गंवाये. दक्षिण अफ्रीका के लिये स्पिनर राबिन पीटरसन ने 74 रन देकर चार विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वेर्नोन फिलैंडर को तीन-तीन विकेट मिले.
इस जीत के साथ टीम ने कैलिस को शानदार विदाई दी जिन्होंने खुद 45वां टेस्ट शतक जड़कर इस मैच को यादगार बना दिया था.
रहाणे ने 157 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाये. उनके अलावा भारत का कोई प्रमुख बल्लेबाज टेस्ट बचाने के लिये उपयोगी पारी नहीं खेल सका. स्टेन और पीटरसन ने जहां मेजबान टीम को शुरुआती सफलतायें दिलाई, वहीं फिलैंडर ने उनका बखूबी साथ दिया. भारत ने सुबह के सत्र में 105 रन के भीतर पांच विकेट गंवाये.
दूसरी नई गेंद लेने की घड़ी करीब आते देख 76वें ओवर में पीटरसन को फिर आक्रमण पर लगाया गया जिसने दो ओवर बाद जहीर को पगबाधा आउट किया. जहीर ने 41 गेंद में तीन रन बनाये और रहाणे के साथ 35 रन जोड़े.स्टेन ने ईशांत शर्मा ( 1 ) को 85वें ओवर में आउट किया जो उनका 350वां टेस्ट विकेट रहा. अगले ओवर में फिलैंडर ने रहाणे को बोल्ड कर दिया.
इससे पहले दो विकेट पर 68 रन से आगे खेलते हुए भारत की उम्मीदें चेतेश्वर पुजारा और कोहली पर टिकी थी जो क्रमश: 32 और 11 रन पर खेल रहे थे. कोहली हालांकि स्टेन की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. स्टेन की शार्ट गेंद आफस्टम्प के बाहर से गई हालांकि कोहली का बल्ला उससे नहीं लगा. गेंद उनके कंधे से टकराकर विकेटकीपर के हाथ में गई और अंपायर राड टकर ने उन्हें आउट करार दिया.
कोहली इस फैसले से खासे नाराज दिखे. स्टेन ने 16 गेंद बाद पुजारा को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा (25) श्रृंखला में पहली बार बड़ी पारी की ओर बढते नजर आ रहे थे. स्टेन के साथ उनकी बहस भी हुई लेकिन बाद में गेंदबाज को 43वें ओवर में चौका और उसके तीन ओवर बाद पीटरसन को छक्का लगाने के बाद वह शांत हुए. उनकी पारी का अंत फिलैंडर ने किया.कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( 15 ) ने रहाणे के साथ छठे विकेट के लिये 42 रन जोड़े. पीटरसन ने धोनी को मिडविकेट पर लपकवाकर पवेलियन भेजा. रविंद्र जडेजा ( 8 ) खराब शाट खेलकर आउट हुए.