मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल के लिए जंग होना है. दोनों टीमें तैयार हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में क्रिस गेल और विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मैच कोहली बनाम गेल है. दोनों के प्रदर्शन से ही साफ होगा कि फाइनल में […]
मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल के लिए जंग होना है. दोनों टीमें तैयार हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में क्रिस गेल और विराट कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मैच कोहली बनाम गेल है. दोनों के प्रदर्शन से ही साफ होगा कि फाइनल में कौन पहुंचेगा.
दोनों ही खिलाडियों को टी-20 मैच का विशेषज्ञ माना जाता है. हालांकि कोहली इस समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे हैं. लेकिन गेल को कम नहीं आंका जा सकता है. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर भारी पड़ते नजर आते हैं. आइये जानते हैं किस पर कौन हैं भारी.
* अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर
अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर में दोनों खिलाड़ी 1500 से अधिक रन बना चुके हैं. हालांकि कोहली ने हाल ही में गेल का रिकार्ड तोड़कर विश्व रिकार्ड बनाया है. क्रिस गेल अब तक 48 मैच खेले हैं और उसमें चार बार नॉटआउट रहते हुए कुल 1510 रन बनाये हैं. जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. गेल का उच्च स्कोर 117 रन है. गेल ने 36.83 के औसत से रन बनाये हैं. दूसरी ओर कोहली अब तक 42 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.46 के औसत से 1553 रन बनाये हैं और इस मामले में वो अब टॉप पर पहुंच गये हैं. कोहली का इस फॉर्मेट में 90 उच्च स्कोर है. टी-20 में कोहली का एक भी शतक नहीं हैं, हालांकि कोहली अब तक 15 अर्धशतक जमा चुके हैं.
* वानखेड़े में कौन किस पर भारी
कोहली और गेल दोनों यहां एक-एक मैच खेले हैं. गेल को यह स्टेडियम काफी पसंद आता है. वानखेड़े में खेले गये एक मात्र मैच में गेल ने शानदार शतक जमाया, नॉटआउट रहते हुए. वहीं कोहली भी यहां एक मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने मात्र 38 रन बनाये हैं. इस स्टेडियम में सबसे अधिक स्कोर का रिकार्ड गेल के नाम है. इस लिहाज से कोहली पर गेल भारी पडते नजर आ रहे हैं.
* टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में कोहली व गेल का प्रदर्शन
विराट कोहली
– कोहली ने टी-20 वर्ल्ड में चार मैचों की चार पारियों में दो अर्द्धशतक लगाते हुए कुल 184 रन बनाये हैं.
– इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 132.37 का रहा है.
– कोहली ने चार मैच की चार पारियों में अब तक 18 चौके और चार छक्के लगाये हैं.
* क्रिस गेल
– गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में तीन मैचों की दो पारियों में एक शतक की मदद से 104 रन बनाये हैं.
– इस दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 208.00 का रहा है.
– गेल तीन मैचों की दो पारियों में अब तक 11 चौके और छह छक्के लगा चुके हैं.