23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में शामिल हुए क्रिकेटर श्रीसंत, लड़ेंगे केरल चुनाव

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट और राजनीति का गहरा नाता है. आज इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके कुमार श्रीसंत का भी नाम जुड़ गया है. श्रीसंत क्रिकेट के मैदान से बाहर निकल कर अब राजनीति के पिच पर भाजपा के लिए गेंदबाजी करेंगे. श्रीसंत ने भाजपा […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट और राजनीति का गहरा नाता है. आज इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंस चुके कुमार श्रीसंत का भी नाम जुड़ गया है. श्रीसंत क्रिकेट के मैदान से बाहर निकल कर अब राजनीति के पिच पर भाजपा के लिए गेंदबाजी करेंगे. श्रीसंत ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली है.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार श्रीसंत भाजपा के टिकट पर केरल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. भाजपा उन्‍हें केरल के तिरुवनंतपुरम या त्रिपुनेत्रा सिट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. कुछ दिनों पहले ही खबर आयी थी कि श्रीसंत के संपर्क में भाजपा है और उन्‍हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. हालांकि उस समय श्रीसंत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह स्‍पष्‍ट नहीं किया था कि वो भाजपा में शामिल होने वाले हैं कि नहीं. उन्‍होंने उस समय कहा था कि भाजपा ने उन्‍हें ऑफर दिया है, लेकिन वो पहले अपने परिवार वालों से पहले इस बारे में बात करेंगे फिर फैसला लेंगे.

गौरतलब हो कि श्रीसंत एक समय टीम इंडिया के स्‍टार गेंदबाज थे, लेकिन उनपर आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा. इसके चलते उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें आरोपों से बरी कर दिया, लेकिन बीसीसीआई ने उनके खिलाफ लाइफ टाइम बैन को अभी तक नहीं हटाया है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद श्रीसंत टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रक्टिस भी करना शुरू कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई के कड़े तेवर ने टीम में फिर से वापसी का रास्‍ता ही बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें