कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पूरे देश में जोश की लहर फैला दी है. भारत के मैच जीतते ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गृह नगरी रांची में क्रिकेट फैंस घरों से बाहर निकल गए और सड़कों पर अपनी खुशी जाहिर की.
Congratulations Team India and Happy 8 years boo….
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) March 19, 2016
कुछ फैंस धौनी के घर के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे जिसके बाद उनकी पत्नी साक्षी सिंह धौनी ने ट्वीट करके उनसे कहा कि ऐसा न करें नहीं तो जीवा की नींद खुल जाएगी. भारत की जीत के बाद साक्षी ने दो ट्वीट किए पहले में उन्होंने इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी.
Ppl outside my house …honking burning fire crackers …screaming …u guys r gonna wake up my daughter ….
— Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) March 19, 2016
अपने पहले ट्वीट में साक्षी ने कहा कि जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. वहीं अपने दूसरे ट्वीट में साक्षी ने लिखा कि लोग भारत की जीत के बाद मेरे घर में बाहर पहुंच गए हैं. पटाखे जला रहे हैं और चिल्ला रहे हैं. इनकी आवाज काफी तेज है. ये लोग मेरी बेटी जीवा को नींद से जगा देंगे……