28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मैच के बाद साक्षी धौनी को सताने लगी बेटी की चिंता

कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पूरे देश में जोश की लहर फैला दी है. भारत के मैच जीतते ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गृह नगरी […]

कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पूरे देश में जोश की लहर फैला दी है. भारत के मैच जीतते ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की गृह नगरी रांची में क्रिकेट फैंस घरों से बाहर निकल गए और सड़कों पर अपनी खुशी जाहिर की.

कुछ फैंस धौनी के घर के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे जिसके बाद उनकी पत्नी साक्षी सिंह धौनी ने ट्वीट करके उनसे कहा कि ऐसा न करें नहीं तो जीवा की नींद खुल जाएगी. भारत की जीत के बाद साक्षी ने दो ट्वीट किए पहले में उन्होंने इस जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी.

अपने पहले ट्वीट में साक्षी ने कहा कि जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. वहीं अपने दूसरे ट्वीट में साक्षी ने लिखा कि लोग भारत की जीत के बाद मेरे घर में बाहर पहुंच गए हैं. पटाखे जला रहे हैं और चिल्ला रहे हैं. इनकी आवाज काफी तेज है. ये लोग मेरी बेटी जीवा को नींद से जगा देंगे……

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें