27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के तूफान से आरसीबी की नाकआउट की उम्मीद बरकरार

बेंगलूर: कप्तान विराट कोहली के तेज तर्रार अर्धशतक और जहीर खान की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल छह के वर्षा से प्रभावित आठ ओवर के मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स पर 24 रन की जीत के साथ नाकआउट में प्रवेश की उम्मीद बरकरार रखी. भारी बारिश के कारण दोनों टीमों […]

बेंगलूर: कप्तान विराट कोहली के तेज तर्रार अर्धशतक और जहीर खान की उम्दा गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल छह के वर्षा से प्रभावित आठ ओवर के मैच में शनिवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स पर 24 रन की जीत के साथ नाकआउट में प्रवेश की उम्मीद बरकरार रखी.

भारी बारिश के कारण दोनों टीमों का अंतिम लीग मैच निर्धारित समय से तीन घंटा देर से शुरु हुआ जिसके कारण इसे आठ-आठ ओवर का कर दिया गया. कोहली (नाबाद 56) और क्रिस गेल (28) के बीच 5 . 2 ओवर में पहले विकेट की 67 रन की साङोदारी से आरसीबी ने दो विकेट पर 106 रन का बेहद मजबूत स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में चेन्नई की टीम जहीर (17 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 82 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से मुरली विजय ने 19 गेंद में सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंद में 24 रन की पारी खेली. कोहली ने 29 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और छह चौके मारे जबकि गेल ने 13 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के जड़े.

इस जीत के साथ आरसीबी के 16 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हो गए हैं. टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन उसका नाकआउट में पहुंचना कल सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा. सनराइजर्स की टीम अगर कल गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो वह नाकआउट में प्रवेश कर लेगी जबकि उसकी हार आरसीबी को प्ले आफ में पहुंचाएगी.

चेन्नई की टीम का हालांकि इस मैच से पहले ही शीर्ष दो में रहना तय था. टीम 16 मैचों में 22 अंक से शीर्ष पर रही और अब 21 मई को पहले क्वालीफायर में दिल्ली में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें