नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले टी20 विश्व कप के मैच को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच गृह मंत्रालय ने कल मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में समीक्षा बैठक बुलाई है.
Advertisement
भारत-पाक मैच : पाक टीम ने लिया हालात का जायजा
नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले टी20 विश्व कप के मैच को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच गृह मंत्रालय ने कल मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में समीक्षा बैठक बुलाई है. * पाकिस्तानी सुरक्षा दल धर्मशाला में लिया हालात का जायजा धर्मशाला : पाकिस्तान […]
* पाकिस्तानी सुरक्षा दल धर्मशाला में लिया हालात का जायजा
धर्मशाला : पाकिस्तान के दो सदस्यीय दल ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को होने वाले विश्व टी20 मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये यहां पहुंचने के तुरंत बाद आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के कार्यालय में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के लाहौर निदेशक उस्मान अनवर की अगुवाई में यह दल यहां पहुंचा है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल (रिटायर्ड) आजम खान भी शामिल हैं. वह वाघा सीमा के जरिये पहले शिमला और फिर धर्मशाला पहुंचे. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ‘‘अधिकारी एचपीसीए के परिसर में राज्य के शीर्ष पुलिस दल के साथ बातचीत में व्यस्त थे. ‘
इस दल के हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने की उम्मीद है. वे पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली और पीसीबी अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. पाकिस्तान को 16 मार्च को क्वालीफायर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है और इसके बाद उसे भारत से भिड़ना है. हालांकि इस बहुप्रतीक्षित मैच पर तब खतरा मंडराने लगा जब हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जाना चाहिए.
* धर्मशाला में पाकिस्तानी टीम का हुआ विरोध
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति (एचपीसीसी) के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बीसीसीआई सचिव और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट संबंधों का विरोध किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘ठाकुर ने तब कहा था कि ‘दाउद कराची में है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) यहां अलगाववादियों से मिलना चाहते हैं. क्या आप शांति के लिये गंभीर है और आप चाहते हैं कि हम आपके साथ क्रिकेट खेलें. ‘ और अब उन्होंने अपना रवैया बदल दिया है. ” इस बीच पार्टी प्रवक्ता वीरेंदर चंदर चौहान की अगुवाई में युवा कांग्रेस ने मैच के विरोध में पालमपुर में जुलूस निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement