मियामी : वेस्टइंडीज के आल राउंडर आंद्रे रसेल पिछले 12 महीनों में तीन बार ड्रग परीक्षण कराने के लिये अनुपलब्ध रहे हैं, इसके बाद डोपिंग रोधी नियमों के अंतर्गत उन्हें निलंबित किया जा सकता है. जमैका में आज यह रिपोर्ट आयी है.
Advertisement
आंद्रे रसेल पर डोपिंग का खतरा
मियामी : वेस्टइंडीज के आल राउंडर आंद्रे रसेल पिछले 12 महीनों में तीन बार ड्रग परीक्षण कराने के लिये अनुपलब्ध रहे हैं, इसके बाद डोपिंग रोधी नियमों के अंतर्गत उन्हें निलंबित किया जा सकता है. जमैका में आज यह रिपोर्ट आयी है. अगले हफ्ते भारत में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिये वह वेस्टइंडीज […]
अगले हफ्ते भारत में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिये वह वेस्टइंडीज टीम के एक सदस्य है और जमैका ग्लीनर की रिपोर्ट के अनुसार अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन पर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है. जमैका के डोपिंग रोधी आयोग से जब एएफपी ने इस रिपोर्ट की पुष्टि के लिये संपर्क किया तो उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
27 वर्षीय रसेल से संपर्क नहीं किया जा सका. एक जांच के लिये अनुपलब्ध होने को प्रतिबंधित पदार्थ की जांच में सकारात्मक होने के बराबर ही माना जाता है, इसका मतलब है कि रसेल के इस उल्लघंन की पुष्टि हो जाती है तो उन पर लंबे समय तक प्रतिबंध लग सकता है. अगर रसेल का डोपिंग के प्रतिबंध की पुष्टि हो जाती है तो वेस्टइंडीज के लिये विश्व टी20 की तैयारियों को और करारा झटका लगेगा जो पहले ही कई विवादों से घिरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement