17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 के हुए इंजमाम, जानें जीवन से जुड़ी दस बड़ी बातें

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और विश्व क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज इंजमाम उल हक आज 46 साल के हो गये हैं. इंजमाम को पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाडियों में से माना जाता है. आज के ही दिन 1970 में इंजमाम का जन्‍म पाकिस्‍तान के मुलतान में हुआ था. 6 […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और विश्व क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज इंजमाम उल हक आज 46 साल के हो गये हैं. इंजमाम को पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाडियों में से माना जाता है. आज के ही दिन 1970 में इंजमाम का जन्‍म पाकिस्‍तान के मुलतान में हुआ था. 6 फिट 3 इंच के इंजमाम भले ही मोटे कद के थे, लेकिन मैदान पर उनकी चपलता की हर कोई तारीफ करते थे. इंजमाम के जीवन से जुड़े कुछ खास बातों को आइये जानें.

1. इंजमाम का जन्‍म 3 मार्च 1970 को मुलतान में हुआ था.
2. दायें हाथ के बल्‍लेबाज इंजमाम धीमी गति के बाएं हाथ के स्पिनर थे.
3. इंजमाम ने 4 जुन 1992 को इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में डेब्‍यू किया और अंतिम टेस्‍ट 5 अक्‍तूबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्‍ट मैच खेला.
4. इंजमाम 22 नवंबर 1991 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया और 21 मार्च 2007 को जिंबाब्‍वे के खिलाफ अंतिम वनडे मैच खेला था.
5. पाकिस्‍तान क्रिकेट में वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इंजमाम टॉप पर हैं. इंजमाम ने 378 मैच में कुल 11,739 रन बनाये हैं. वनडे में इंजमाम ने 10 शतक और 83 अर्धशतक जमाये हैं.
6. टेस्‍ट क्रिकेट में पाकिस्‍तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में यूनिस खान और जावेद मियादाद के बाद इंजमाम तीसरे स्‍थान पर हैं. इंजमाम को 2003 से लेकर 2007 तक पाक क्रिकेट के सबसे महान लिडर के रूप में याद किया जाता है.
7. विश्वकप 1992 के फाइनल में इंजमाम के तूफानी पारी को आज भी याद किया जाता है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्‍तान की ओर से इंजमाम ने 37 गेंदों पर 60 रनों की महत्‍वपूर्ण पारी खेली थी और अपने टीम को विश्वविजेता बनाने में अहम भूमिका निभायी थी.
8. इंजमाम 2003 से 2007 तक पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान रहे और कप्‍तान रहते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. 5 अक्‍तूबर 2007 को इंजमाम ने वर्ल्‍ड क्रिकेट को अलविदा कहा.
9.इंजमाम भी क्रिकेट में विवादों से अछूते नहीं रहे. उनपर भी कई आरोप लगे. 2006 में जब पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड दौरे पर गयी थी तो पाक टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था. इस पर कप्‍तान इंजमाम ने मैदान पर अगली इनिंग खेलने से इनकार कर दिया था.
10. इंजमाम विश्व के सबसे सफल कप्‍तानों में गिने जाते हैं. विपरित परिस्थितियों में संभलकर और बुद्धिमानी के साथ कप्‍तानी करने वाले कप्‍तानों में इंजमाम का भी नाम आता है. इस सूची टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें