सुक्कुर : प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी की गेंद सीने पर लगने के कारण मैदान पर मौत होने के बाद शहर में तीन दिन तक सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
बाईस बरस के भट्टी सुपर स्टार क्रिकेट क्लब के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. क्लब के अधिकारी रहमत ने कहा, हम सिंध यंग क्रिकेट क्लब के खिलाफ जिन्ना म्युनिसिपल स्टेडियम में खेल रहे थे जब भट्टी को उसके सीने पर गेंद लगी. वह पिच पर गिर गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया.
उसने कहा, क्रिकेट उसका जुनून था. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलकर राष्ट्रीय टीम में आना चाहता था. उसने एक दिन पहले ही कहा था कि अब छोटे शहरों के क्रिकेटरों के पास भी पाकिस्तान के लिये खेलने का मौका है.