21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉटफिक्सिंग ने राजस्थान रायल्स को परेशानी में डाला

जयपुर : राजस्थान रायल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि मौजूदा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए उनके तीन क्रिकेटरों की गिरफ्तारी से फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों को काफी परेशानी हुई है. अय्यर ने एक बयान में कहा, राजस्थान रायल्स के सभी मालिक, प्रबंधन, कप्तान, कोच, खिलाड़ी और स्टाफ पूरी […]

जयपुर : राजस्थान रायल्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि मौजूदा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए उनके तीन क्रिकेटरों की गिरफ्तारी से फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों को काफी परेशानी हुई है.

अय्यर ने एक बयान में कहा, राजस्थान रायल्स के सभी मालिक, प्रबंधन, कप्तान, कोच, खिलाड़ी और स्टाफ पूरी स्थिति पर स्तब्ध और निराश हैं जिसने हम सभी को काफी परेशान किया है. भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो अन्य साथी गेंदबाजों को देर रात चलाये अभियान में दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कल मुंबई में गिरफ्तार किया. इन पर आरोप है कि इन्हें ओवर में पूर्व निर्धारित संख्या में रन देने के लिए 60 लाख रुपये तक का भुगतान किया गया.

दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को सट्टेबाजों के साथ बनी योजना के तहत कम से कम तीन आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के लिए गिरफ्तार किया. इन सट्टेबाजों के विदेशों में अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं.

अय्यर ने कहा, राजस्थान रायल्स ने विस्तृत आंतरिक जांच शुरु कर दी है और मौजूदा जांच में मदद के लिए अधिकारियों को सभी सूचनाएं उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति में हर जरुरी कदम उठाने के लिए राजस्थान रायल्स बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद के संपर्क में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें