बेंगलुरु : कुछ अप्रत्याशित हार से अभियान र् से उतरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आइपीएल प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को हर हालत में हराना होगा. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से सात विकेट से बेंगलुरु की हार से चेन्नई, मुंबई और राजस्थान रॉयल्स ने प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली.
इन तीनों टीमों के 20 से अधिक अंक हो गये जिससे चौथे स्थान के लिए मुकाबला बेंगलुरु, हैदराबाद और पंजाब के बीच खुला है. बेंगलुरु को चेन्नई को हर हालत में हराना होगा, लेकिन इससे भी प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की नहीं होगी. इसके लिये उसे यह दुआ भी करनी होगी कि हैदराबाद और पंजाब बाकी मैच हार जाये. चेन्नई के पास खोने के लिए कुछ नहीं है लिहाजा वह जीत के साथ प्ले ऑफ में जाना चाहेगा. मेजबान टीम क्रिस गेल के दम पर उन्हें करारा जवाब देना चाहेगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम गेल का पसंदीदा मैदान है जहां उसने 680 में से 504 रन बनाये हैं. उसने यही पर नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. कप्तान विराट कोहली भी जबर्दस्त फार्म में है और अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.
उन्होंने अभी तक 578 रन बनाये हैं. चेतेश्वर पुजारा को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी जबकि एबी डिविलियर्स बेहतरीन फिनिशर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स भी उपयोगी क्रिकेटर है और बेंगलुरु को दुआ करनी होगी कि ये सभी अपनी ख्याति के अनुरुप खेलें. बेंगलुरु के लिए गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय है.
रवि रामपाल, मुरली कार्तिक, विनय कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मुथैया मुरलीधरन जैसे अनुभवी गेंदबाज ने काफी रन दिये. जहीर खान की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई है जिसने पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 30 रन देकर शान मार्श का विकेट लिया था. चेन्नई के सभी प्रमुख बल्लेबाज मसलन माइक हसी, सुरेश रैना और कप्तान एमएस धौनी बेहतरीन फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो 24 विकेट लेकर पर्पल कैप ले चुके हैं. मोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.