22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहीर ने 14वीं बार बनाया स्मिथ को अपना शिकार

जोहानिसबर्ग: भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने ग्रीम स्मिथ के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वीं बार पवेलियन की राह दिखायी. स्मिथ को इससे पहले जहीर की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन जब वह 68 रन पर खेल रहे थे तब भारतीय तेज गेंदबाज […]

जोहानिसबर्ग: भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने ग्रीम स्मिथ के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14वीं बार पवेलियन की राह दिखायी.

स्मिथ को इससे पहले जहीर की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन जब वह 68 रन पर खेल रहे थे तब भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में सातवां अवसर है जबकि जहीर ने स्मिथ को आउट किया. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को वनडे में छह और टी20 में भी एक बार पवेलियन भेजा है.स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक आठ बार न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन ने आउट किया है लेकिन जहीर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार पवेलियन की राह दिखायी.

जहीर ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के अलावा आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन को भी सात बार आउट किया है लेकिन जहां तक तीनों प्रारुप का सवाल है तो उन्होंने स्मिथ को 14, श्रीलंका के कुमार संगकारा को 11 तथा सनथ जयसूर्या और हेडन को दस . दस बार आउट किया है.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस के नाम पर है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के मार्क वा को 21 बार पवेलियन भेजा. भारत की तरफ से यह रिकार्ड कपिल देव के नाम पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स को 16 बार आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें