28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के ग्रीन पार्क में पहली बार हो सकते है आईपीएल मैच

कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क में लगी फलड लाईट में अगर थोड़ा सा और सुधार हो गया तो संभवत: पहली बार आगामी आईपीएल सत्र में यहां के क्रिकेट प्रेमी भी दूधिया रोशनी में रंगीन क्रिकेट मैच का मजा ले सकेंगे. स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है बस थोड़ी सी फलड लाइट की समस्या है […]

कानपुर : कानपुर के ग्रीन पार्क में लगी फलड लाईट में अगर थोड़ा सा और सुधार हो गया तो संभवत: पहली बार आगामी आईपीएल सत्र में यहां के क्रिकेट प्रेमी भी दूधिया रोशनी में रंगीन क्रिकेट मैच का मजा ले सकेंगे. स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है बस थोड़ी सी फलड लाइट की समस्या है संभवत: उसे भी जल्द दूर कर लिया जायेंगा.

ग्रीन पार्क स्टेडियम में पूरी लाइट जलवा कर बीसीसीआई टीवी के मुख्य कैमरा मैन और तकनीकी अधिकारी ने कल रात जायजा लिया. उन्होंने कुछ कमियां बताई और 15 मार्च को एक बार फिर कानपुर आकर ग्रीन पार्क का जायजा लेने की बात कही. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने आज बताया कि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला इस बार कानपुर के ग्रीन पार्क में आईपीएल के मैच कराना चाहते है.

चूंकि अभी हाल ही में 11 अक्टूबर 2015 को ग्रीन पार्क में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच हो चुका है इस लिये ग्रीन पार्क पूरी तरह से तैयार है. ग्रीन पार्क में फलड लाइट है लेकिन आज तक एक भी दिन रात का मैच इस स्टेडियम में नही हुआ है क्योंकि लाइट की व्यवस्था पर्याप्त नही है. उत्तर प्रदेश सरकार फलड लाईट की व्यवस्था को ठीक कराने को तैयार है इस लिये आगामी आईपीएल सीजन में कानपुर में मैच होने की संभावना बढ़ गयी है.

उन्होंने बताया कि कल रात बीसीसीआई टीवी के मुख्य कैमरा मैन और बी के श्रीकांत ग्रीन पार्क आए और उन्होंने स्टेडियम की पूरी लाइट जलवा कर पूरे मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेडियम के कुछ हिस्सों में कम लाइट की बात कही जिसे जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन उन्हें दिया गया. वह काफी देर तक स्टेडियम के एक एक हिस्से का बारीकी से निरीक्षण करते रहे और ग्रीन पार्क के अधिकारियों से बात करते रहें.

खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई की तकनीकी टीम 15 मार्च को एक बार फिर ग्रीन पार्क का दौरा करेंगी तब तक हमारे और प्रशासन के प्रयास है कि लाइट की समस्याओं को ठीक करवाया जा सकें. अगर 15 मार्च को टीम ने ग्रीन पार्क को अपनी मंजूरी दे दी तो हो सकता है इस बार ग्रीन पार्क में आईपीएल के मैच हो सकें.

उन्होंने कहा कि कानपुर के ग्रीन पार्क में आईपीएल मैच हो इस सिलसिले में गुजरात लायंस टीम के अधिकारी आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य आला अधिकारियों से मिल चुके है. उनसे पूछा गया कि आईपीएल के लिये शहर में पर्याप्त संख्या में अच्छे होटल और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की समस्या भी तो है.

इस पर उन्होंने कहा कि अब होटल की कोई समस्या नही है कि शहर में कई अच्छे होटल हो गये है. जहां तक एयरपोर्ट की बात है तो जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रिकेट टीमें लखनऊ के अमौसी हवाई अडडे पर उतरती है जो यहां से केवल 70 किलोमीटर की दूरी पर है फिर वहां से लक्जरी बस से कानपुर आती है उसी तरह से आईपीएल की टीमें भी अमौसी एयरपोर्ट से कानपुर आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें