नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया के अब तक के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था और अब उन्हीं के जूते में खुद को फिट करने की कोशिश में लगे विराट कोहली ने यह कारनामा किया है. विराट ने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 119 रन बनाए.
सचिन तेंडुलकर के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग कर शानदार सेंचुरी जड़ने वाले टीम इंडिया के बैट्समैन विराट कोहली की दिग्गज फास्ट बोलर और साउथ अफ्रीका के बोलिंग कोच एलन डोनाल्ड ने जमकर तारीफ की.
डोनाल्ड ने विराट कोहली की सेंचुरी की तुलना सचिन तेंडुलकर की उस पारी से की, जब उन्होंने 1996 में केपटाउन टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी बोलरों का डटकर सामना किया था. उन्होंने टीम इंडिया के चौथे नंबर के बारे में बात करते हुए कहा कि एक शब्द जो मेरे दिमाग में आता है वह है जिम्मेदारी.
एलन डोनाल्ड ने संवाददाताओं से कहा कि विराट कोहली ने बहुत अनुशासन और जिम्मेदारी दिखाई. उन्होंने मुझे सचिन तेंडुलकर की याद दिला दी, जब वे साल 1996 में यहां आए थे. मैं पहला शख्स था, जिसने कहा था कि भारतीय टीम में ज्यादा दम नहीं हैं.’