28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टफील्ड को खेलने की मंजूरी मिलने के बाद पीसीबी, ईसीबी पर बरसे कानेरिया

कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कानेरिया ने तेज गेंदबाज मर्विन वेस्टफील्ड को स्पाट फिक्सिंग के लिये उन पर लगे प्रतिबंध के एक साल बचे होने के बावजूद निचले दर्जे की क्रिकेट खेलने की अनुमति मिलने के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड को आडे हाथों लिया. कानेरिया ने कहा, ‘‘यदि इंग्लैंड […]

कराची : पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कानेरिया ने तेज गेंदबाज मर्विन वेस्टफील्ड को स्पाट फिक्सिंग के लिये उन पर लगे प्रतिबंध के एक साल बचे होने के बावजूद निचले दर्जे की क्रिकेट खेलने की अनुमति मिलने के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड को आडे हाथों लिया.

कानेरिया ने कहा, ‘‘यदि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड वेस्टफील्ड के साथ खास तरह का बर्ताव करता है तो इससे पुष्टि हो जाती है कि उसने मामले में शुरु से मेरे साथ पक्षपात और भेदभावपूर्ण बर्ताव किया. ” ईसीबी के भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट ने कानेरिया पर 2012 में आजीवन प्रतिबंध लगाया था. उसी साल वेस्टफील्ड को जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी और उन्हें पेशेवर क्रिकेट खेलने से पांच साल और क्लब क्रिकेट खेलने से तीन साल के लिये प्रतिबंधित किया गया था.
इन दोनों को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की तरफ से खेलते हुए प्रतिबंधित किया गया था. वेस्टफील्ड ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सितंबर 2009 में एसेक्स और डरहम के बीच 40 ओवर के प्रो मैच में खराब प्रदर्शन करने के लिये 6000 पौंड लिये थे. इस तेज गेंदबाज ने दावा किया कि कानेरिया ने उसे स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिये तैयार किया था.
कानेरिया ने कहा, ‘‘यह सहन करना मुश्किल होता जा रहा है. एक तरफ पाकिस्तान बोर्ड मेरी कुछ भी नहीं सुनना चाह रहा है और दूसरी तरफ ईसीबी ने वेस्टफील्ड को फिर से खेलने की अनुमति दे दी है. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे साथ अजीब स्थिति है जबकि मैंने किसी तरह के स्पाट फिक्सिंग की बात स्वीकार नहीं की और मेरे खिलाफ ठोस सबूत भी नहीं मिले.
उन्होंने कभी मुझे ट्रायल पर भी नहीं रखा. लेकिन जिस व्यक्ति ने पैसा लेने और स्पाट फिक्सिंग की बात स्वीकार की और जिसने शपथ में अपने बयान बदले उसके प्रति दरियादिली दिखायी जा रही है. ” कानेरिया ने कहा, ‘‘ईसीबी ने मुझे वेस्टफील्ड के बयान के आधार पर प्रतिबंधित किया जिसने सुनवाई के दौरान अपने बयान बदले जबकि वे मेरी बात सुनने और साक्ष्यों की बात करने के लिये तैयार नहीं थे. मुझे केवल एक व्यक्ति के बयान पर प्रतिबंधित कर दिया गया और मेरे खिलाफ कोई वास्तविक साक्ष्य नहीं है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें