22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल देव को बीसीसीआई का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

नयी दिल्ली : भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में वर्ष 2013 के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी घोषणा की. पुरस्कार समिति में बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, संजय पटेल (बीसीसीआई के मानद […]

नयी दिल्ली : भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में वर्ष 2013 के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी घोषणा की.

पुरस्कार समिति में बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, संजय पटेल (बीसीसीआई के मानद सचिव) और अयाज मेमन (वरिष्ठ पत्रकार) शामिल थे. इस समिति ने आज विजेता को नामित करने के लिए चेन्नई में बैठक की. समिति ने सर्वसम्मति से महान ऑलराउंडर कपिल को इस पुरस्कार के लिए चुना.

बीसीसीआई सचिव पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, कपिल देव निखंज को बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में 2012-13 के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है जिसमें ट्रॉफी, स्मृति चिह्न और 25 लाख रुपये का चेक शामिल है. सर्वकालिक महान आलराउंडरों में शुमार कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 434 विकेट चटकाए जो एक समय रिकार्ड था. वह टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 400 विकेट का डबल बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

इसके अलावा कपिल ने 225 एकदिवसीय मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 253 विकेट चटकाए और 3783 रन बनाए.भारतीय क्रिकेट में उनका सबसे यादगार योगदान 1983 विश्व कप में भारत की जीत है. कप्तान कपिल ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें