कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रियान हैरिस चोट लगने के बाद स्वदेश रवाना हो गए.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह बताना चाहता है कि रियान हैरिस को एड़ी में चोट लग गई है जिससे वह इंडियन प्रीमियर लीग से लौटेंगे.’’ हैरिस के एशेज श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य मेडिकल अधिकारी जस्टिन पाओलोनी ने कहा ,‘‘ रियान हैरिस किंग्स इलेवन पंजाब के लिये आगे के मैच नहीं खेल सकेंगे.’’