पर्थ : युवा आलराउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में पहले अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड आत्मविश्वास से भरी आस्ट्रेलियाई टीम के सामने तीसरा टेस्ट मैच और एशेज बचाने के लिये जूझ रही है. इंग्लैंड ने 504 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए आज यहां चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 251 रन बनाये. वह अब भी 252 रन से पीछे चल रहा है और उसके महज पांच विकेट बाकी हैं. हालांकि पर्थ की पिच पर काफी दरारें पड़ गयी हैं.
इंग्लैंड के शीर्षक्रम सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं लेकिन अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे स्टोक्स 72 और विकेटकीपर मैट प्रायर सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. पूरी उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया अंतिम दिन इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया कर 2007 के बाद पहली बार एशेज दोबारा हासिल कर लेगा. टीम ने ब्रिसबेन और एडिलेड में बड़ी जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड के लिये जरा सी आशा भी चाय के बाद खत्म हो गयी जब केविन पीटरसन खराब शाट खेलकर आउट हो गये और इयान बेल को घरेलू टीम के रेफरल के सफल होने के बाद आउट करार दिया गया.
इंग्लैंड के लिये काफी निराशाजनक दिन रहा क्योंकि वह आस्ट्रेलिया से पहली पारी में काफी अंतर से पिछड़ रहा था लेकिन उसके लिये आज चौथे दिन चीजें और ज्यादा खराब हो गयीं. शतकवीर शेन वाटसन और जार्ज बेली ने आस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 369 रन तक पहुंचाया. कप्तान माइकल क्लार्क ने यहां पर पारी समाप्त घोषित कर दी. इससे आस्ट्रेलिया लगातार तीन टेस्ट में 500 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने वाली पहली टीम बन गया.