Advertisement
झारखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20, रांची में 12 फरवरी को भारत-श्रीलंका मैच
रांची: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानेवाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के एक मैच की मेजबानी जेएससीए स्टेडियम रांची को सौंपी गयी है. रांची में 12 फरवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा़ मुंबई में शुक्रवार को बीसीसीआइ की बैठक में इसका फैसला लिया गया़ पहले इस मैच की मेजबानी नयी दिल्ली […]
रांची: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानेवाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के एक मैच की मेजबानी जेएससीए स्टेडियम रांची को सौंपी गयी है. रांची में 12 फरवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा़ मुंबई में शुक्रवार को बीसीसीआइ की बैठक में इसका फैसला लिया गया़ पहले इस मैच की मेजबानी नयी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान को करनी थी़ डीडीसीए में चल रहे विवाद के कारण इसे रांची शिफ्ट कर दिया गया.
पहला मैच पुणे में : बैठक के बाद बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया : श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के बजाये रांची में खेला जायेगा. सीरीज नौ से 15 फरवरी के बीच खेली जानी है. नौ फरवरी को पहला मैच पुणे में और 14 फरवरी को तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जायेगा. आठ मार्च से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कई मैच का आयोजन कर चुका है जेएससीए
रांची का जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की मेजबानी करेगा. इससे पहले यहां तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. इसके अलावा यह स्टेडियम अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के सात मैच और चैंपियंस लीग के पांच मैच की मेजबानी कर चुका है. यहां सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के कई मैच भी हो चुके हैं.
यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. जेएससीए पूरी तरह तैयार है. पिछले कुछ दिनों से हम लगातार डोमेस्टिक मैचों का आयोजन कर रहे हैं, इसलिए हमें ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं है. जेएससीए अब रांची में टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए प्रयासरत है.
अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष जेएससीए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement