मोहाली: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में स्पाट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किए गए खिलाड़ी अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें आजीवन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि कोई खिलाड़ी अगर किसी ऐसे काम में शामिल पाया जाता है जहां यह साबित हो जाए कि उन्होंने सट्टेबाजों का गैरकानूनी सट्टा लगाया या ऐस कुछ किया तो दोबारा उनके लिए खेल में कोई जगह नही होनी चाहिए.’’उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में हम सभी को काफी जानकारी है इसलिए इसके लिए कोई बहाना नहीं है.’’
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘इसलिए अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो क्रिकेट के नजरिये से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और यह आजीवन प्रतिबंध है.’’