सिडनी : तेज गेंदबाज जान हास्टिंग्स ने कहा है कि भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में कुछ अच्छे प्रदर्शन के बाद उन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गयी है.
हास्टिंग्स ने कैनबरा में चौथे एकदिवसीय मैच में शतकवीर शिखर धवन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को लगातार चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
हास्टिंग्स ने कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया. अब मैं इसका हिस्सा महसूस कर रहा हूं और कुछ विकेट चटकाना और जीत में योगदान देना निश्चित तौर पर अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी युवा गेंदबाजी समूह है इसलिए मुझे लगता है कि मैं 30 साल की उम्र में कुछ अधिक उम्र का हूं. जहां संभव को मैं इन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे मुझसे और मैं कुछ उनसे सीख पाऊंगा. हम एक साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं.’