नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में वह राहुल द्रविड़ या राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा एवं शिल्पा शेट्टी से पूछताछ नहीं करेगी. इस सिलसिले में तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, ‘‘स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से उनसे पूछताछ का कोई कारण नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि ये खबरें गलत हैं कि दिल्ली पुलिस शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा या राहुल द्रविड़ से 21 मई को आईपीएल मैच के बाद उनसे पूछताछ कर सकती है.