नयी दिल्ली:ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कंधे की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह पंजाब के पिछले दो रणजी ट्राफी मैच नहीं खेल पाये और उनके अगले 10 दिन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है.
हरभजन हुबली में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के अगले रणजी ट्राफी ग्रुप लीग मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे जो शनिवार से शुरु होगा. लेकिन यह अनुभवी आफ स्पिनर के अपनी टीम के लिये 22 दिसंबर से दिल्ली के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिये फिट होने की उम्मीद है.
हरभजन ने रणजी सत्र की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए तीन मैचों में 18 विकेट झटके, लेकिन फिर कंधे की चोट के कारण वह मैच नहीं खेल सके. उन्होंने ओड़िशा के खिलाफ नौ विकेट और फिर मजबूत मुंबई के खिलाफ आठ विकेट हासिल किये. मोहाली की पिच पर गुजरात के खिलाफ उन्हें पहली पारी में एक विकेट मिला लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके. यह ऑफ स्पिनर भारतीय टीम में वापसी के लिये जूझ रहा है और दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के खिलाफ दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.