कराची : पाकिस्तान ने आईसीसी में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि के तौर पर एल शिवरामकृष्णन की विवादित नियुक्ति पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का समर्थन किया है.
पाकिस्तान ने कहा कि उसने टिम मे के खिलाफ वोट किया क्योंकि वह इस आस्ट्रेलियाई को पसंद नहीं करता. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने मे के खिलाफ वोट किया. बीसीसीआई द्वारा शिवरामकृष्णन का नाम रखे जाने के बाद पुनर्मतदान हुआ था.
अधिकारी ने कहा , हमने मे के खिलाफ मतदान किया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडि़यों के महासंघ का मुख्य कार्यकारी होने के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की मदद के लिये कुछ नहीं किया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने इसलिये मे के खिलाफ मतदान नहीं किया क्योंकि बीसीसीआई ने उन पर दबाव बनाया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने शुरु से खुद यह फैसला किया था.