28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे वनडे पर बारिश की गाज, दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला जीती

सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच पारी के ब्रेक के समय आई भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेजबान टीम ने पहले दो वनडे के साथ श्रृंखला 2-0 से जीत ली. इससे पहले किंटोन डिकाक के लगातार तीसरे शतक और कप्तान एबी डिविलियर्स के शतकीय […]

सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच पारी के ब्रेक के समय आई भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. मेजबान टीम ने पहले दो वनडे के साथ श्रृंखला 2-0 से जीत ली. इससे पहले किंटोन डिकाक के लगातार तीसरे शतक और कप्तान एबी डिविलियर्स के शतकीय प्रहार की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 301 रन बनाये. ब्रेक के समय बारिश शुरु हुई और थमती नजर नहीं आती देख अंपायरों ने खेल रद्द करने का फैसला किया. भारतीय पारी में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी.दक्षिण अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में पहला वनडे 141 रन से और डरबन में दूसरा वनडे 136 रन से जीता था.

अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी. पहला टेस्ट 18 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज डिकाक ने नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 गेंद में 101 रन बनाये. वह लगातार तीन पारियों में शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए. एक समय पर आठवें ओवर में तीन विकेट 300 रन पर गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम 300 के पार पहुंच गई.

अपना 16वां वनडे शतक जमाने वाले कप्तान डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिये डिकाक के साथ 171 रन की साङोदारी की. डिविलियर्स ने अपनी 101 गेंद की पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े.भारत के लिये तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 10 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिये.तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में अब तक की सबसे सपाट पिच पर डिविलियर्स ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रृंखला पहले ही जीत चुकी मेजबान टीम ने जाक कैलिस, डेल स्टेन और मोर्नी मोर्कल को आराम देकर हेनरी डेविड्स, वेन परनेल और इमरान ताहिर को उतारा .

भारत ने एकमात्र बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे की जगह युवराज सिंह को शामिल किया. फार्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी हाशिम अमला और डिकाक ने एक बार फिर पिछले दो मैचों की तरह शुरुआत की. ईशांत और उमेश यादव के शुरुआती ओवरों में चौके लगाये लेकिन इस बार भारत को शुरुआती सफलता जल्दी मिली.

मोहम्मद शमी ने पहली बार सलामी साङोदारी को जल्दी तोड़ा. पहला विकेट 22 के स्कोर पर गिरा जब अमला ने युवराज को कैच थमाया. ईशांत ने आठवें ओवर में डेविड्स (1) और जेपी डुमिनी (01) को पवेलियन भेजा. तीन मैचों में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत इतनी खराब रही. इसके बाद हालांकि डिकाक और डिविलियर्स ने पारी को संभाला. दोनों ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ी. दक्षिण अफ्रीका के 50 रन 13वें ओवर में बने.

उमेश यादव को 17वें ओवर में डिकाक का विकेट मिल जाता लेकिन अजिंक्य रहाणो ने स्क्वेयर लेग पर उनका कैच छोड़ा. उस समय डिकाक का स्कोर 37 रन था. डिकाक का कैच अश्विन की गेंद पर युवराज ने भी छोड़ा जो मिडआन से पीछे की ओर भागते हुए आये थे. यह कैच काफी मुश्किल था लेकिन युवराज का हाथ गेंद पर लगा और फिर गेंद उनके हाथ से छूट गई. उस समय डिकाक 43 रन पर थे.

डिकाक ने अर्धशतक 71 गेंद पर पूरा किया. वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 300 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (इंग्लैंड के खिलाफ 2013) और जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011) यह कमाल कर चुके हैं.

डिकाक और डिविलियर्स के बीच 100 रन की साङोदारी 29वें ओवर में पूरी हुई. धोनी ने 30वें ओवर में गेंद सुरेश रैना को सौंपी और इस बार डिविलियर्स का कैच धोनी ने छोड़ा. विराट कोहली के गेंदबाजी के लिये आते ही डिकाक ने उन्हें दो गगनभेदी छक्के लगाये. उन्होंने 36वें ओवर में शमी की गेंद पर एक रन लेकर अपना चौथा और इस श्रृंखला में तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने 116 गेंदों का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाये.वह वनडे क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक जमाने वाले पाकिस्तान के जहीर अब्बास (दिसंबर 1982, जनवरी 1983), सईद अनवर (1993) , दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (2002) और डिविलियर्स (2010) के बाद पांचवें बल्लेबाज बन गए.

डिविलियर्स ने अपना 16वां वनडे शतक 42वें ओवर में पूरा किया. वह दो ओवर बाद यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. वहीं रियान मैकलारेन ( 6 ) के रुप में ईशांत ने 70वें वनडे में अपना 100वां विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें