31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गुलाबी गेंद का टेस्ट” के लिए ड्रेस रिहर्सल होगा भारत वनडे

ब्रिसबेन : भारत का शुक्रवार को यहां होने वाला एकदिवसीय मैच क्वीन्सलैंड क्रिकेट संघ के लिए ऑस्ट्रेलिया की अगली गर्मियों में ‘गुलाबी गेंद के टेस्ट’ की मेजबानी हासिल करने के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह हो सकता है क्योंकि फिलहाल स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी कम रही है. सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के […]

ब्रिसबेन : भारत का शुक्रवार को यहां होने वाला एकदिवसीय मैच क्वीन्सलैंड क्रिकेट संघ के लिए ऑस्ट्रेलिया की अगली गर्मियों में ‘गुलाबी गेंद के टेस्ट’ की मेजबानी हासिल करने के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह हो सकता है क्योंकि फिलहाल स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी कम रही है.

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘गाबा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अधिक दर्शकों के साथ अपने उतार चढा़व भरे गर्मियों के सत्र का अंत करना चाहेगा जो गुलाबी गेंद के टेस्ट की मेजबानी हासिल करने की उसकी संभावनाओं के लिए अहम हो सकता है.” रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ब्रिसबेन को दर्शकों की कम संख्या के लिए जाना जाता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में टेस्ट के दौरान प्रत्येक दिन मिलाकर कुल 53572 दर्शक पहुंचे थे जो काफी कम था. यह हालांकि इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दर्शकों का रिकार्ड था.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें